Sunday, April 5, 2020

Immunity booster

Virus से बचने के उपाय

 सद्यस्थिति में सरकारी निर्देशो का पालन करे. स्टे एट   होम

1) अपनी इंम्यूनिटी बढ़ाए, अच्छी इंम्यूनिटी इन्फेक्शन रोकने मे सहाय्यक होती है
2) 🧠 *पॉज़िटिव सोच* से इंम्यूनिटी बढ़ती है, तनाव से प्रतिकार शक्ति कम होती है
3) Vitamin C युक्त आहार ले जैसे *आमला, अनार* मोसंबी, संतरा🍊, निम्बू🍋 आदि
4) ⏰5 - 6 घंटे की निंद काफी है , *ज्यादा निंद ना ले* प्रतिकार शक्ति कम होती है,  भूक से *कम खाए*। प्रतिदिन हल्का व्यायाम करे।
5) नमक के पानी के गरारे करने से गले मे स्थित कफ छट्‍ता है, वायरस कम होते हैं। *त्रिफला 5gm (1 चम्मच🥄 ) ,  हल्दी 5gm (1 चम्मच 🥄) , 300 ml (1 ग्लास 🥃 )पानी में उबालकर 2 मिनीट तक गरारे* करने से वायरस बैक्टीरिया इन्फेक्शन कम होता है।
6) गले में खराश हो तो सितोपलादी चूर्ण *आद्रक* के रस या शहद के साथ ले।
7) आयूर्वेद में वर्णित गुड़ुची  (गूलवेल-गिलोय) ज्येष्ठमध, हल्दी, नीम का काढ़ा प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए सहायक है
8) लंग्स (फेफेडे ) मे यदि कफ बढे तो आयूर्वेद वैद्य डॉक्टर से जाच करके दवा ले।
धूप - *राल, नीम तैल, कपूर*, घर में जलाकर धूप करे 🔥
बहोत जरूरी हो तो घर से बाहर निकल ते समय *नाक मे घी* डाले नस्य करे 💧 ।
योग प्राणायाम और ध्यान करे। खूश रहे।
Dr Gautam Jogad
MD Ayurved (जामनगर) Nagpur
What's up no. 9422357002